उत्तराखंड

बच्चों के विवाद को लेकर भिड़ी युवतियां, जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल

रुड़की। रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं आपस में झगड़ा करती दिख रही हैं। वायरल वीडियो में महिलाएं जमकर लाठी-डंडे भी चलाती हुई नजर आ रही हैं, हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर महिलाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की है। बताया गया है कि झगड़ा कर रही दोनों पक्षों की महिलाओं की तरफ से पुलिस को तहरीर भी दी गई है।

 

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गाँव मे बच्चो में हुई कहासुनी को लेकर महिलाएं आपस में भिड़ गई। इस दौरान महिलाओं में जमकर मारपीट भी हुई और लाठी-डंडे भी चले। वहीं महिलाओं में हुई मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं वायरल वीडियो में तीन युवतियां एक युवती के बाल पकड़कर नीचे गिराकर लाठी डंडों से पिटती हुई हुई नज़र आ रही है। वहीं बीच-बचाव करने आई दूसरी युवती के साथ भी मारपीट की गई। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने झगड़ा कर रही युवतियों को चिन्हित किया है, पुलिस ने झगड़ा कर रही युवतियों के खिलाफ कार्यवाई की है।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार के हमले से बचने के ठोस उपाय...मानव की सुरक्षा के लिए उपाय:

 

बताया गया है कि दो दिन पहले कुछ बच्चो में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, उस समय तो बीच बचाव कर बच्चों को समझा-बुझाकर झगड़ा खत्म करा दिया गया था, लेकिन दो दिन बाद फिर से उनमें कहासुनी हो गई, जिसके बाद तीन युवतियों ने एक पक्ष की युवती पर बाल पकड़कर लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी, जिसका वीडियो पास ही खड़े किसी व्यक्ति द्वारा बना लिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

 

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया था। वीडियो के आधार पर युवतियों को चिन्हित किया गया, जिसके बाद दोनों पक्षों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है और आगे से शांति व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: 205 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ

 

The Latest

To Top