उत्तराखंड

बच्चों के विवाद को लेकर भिड़ी युवतियां, जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल

रुड़की। रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं आपस में झगड़ा करती दिख रही हैं। वायरल वीडियो में महिलाएं जमकर लाठी-डंडे भी चलाती हुई नजर आ रही हैं, हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर महिलाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की है। बताया गया है कि झगड़ा कर रही दोनों पक्षों की महिलाओं की तरफ से पुलिस को तहरीर भी दी गई है।

 

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गाँव मे बच्चो में हुई कहासुनी को लेकर महिलाएं आपस में भिड़ गई। इस दौरान महिलाओं में जमकर मारपीट भी हुई और लाठी-डंडे भी चले। वहीं महिलाओं में हुई मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं वायरल वीडियो में तीन युवतियां एक युवती के बाल पकड़कर नीचे गिराकर लाठी डंडों से पिटती हुई हुई नज़र आ रही है। वहीं बीच-बचाव करने आई दूसरी युवती के साथ भी मारपीट की गई। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने झगड़ा कर रही युवतियों को चिन्हित किया है, पुलिस ने झगड़ा कर रही युवतियों के खिलाफ कार्यवाई की है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में माइक्रोसर्जरी की मिसाल — मरीज का पैर बचा, मिली नई ज़िंदगी

 

बताया गया है कि दो दिन पहले कुछ बच्चो में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, उस समय तो बीच बचाव कर बच्चों को समझा-बुझाकर झगड़ा खत्म करा दिया गया था, लेकिन दो दिन बाद फिर से उनमें कहासुनी हो गई, जिसके बाद तीन युवतियों ने एक पक्ष की युवती पर बाल पकड़कर लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी, जिसका वीडियो पास ही खड़े किसी व्यक्ति द्वारा बना लिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई — तीन संपत्तियां कुर्क, बड़े बकायदारों पर प्रशासन का शिकंजा

 

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया था। वीडियो के आधार पर युवतियों को चिन्हित किया गया, जिसके बाद दोनों पक्षों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है और आगे से शांति व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भव्यता:स्वामी राम हिमालय विश्वविद्यालय में श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया 30वां महासमाधि दिवस

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top