उत्तराखंड

RIMC में फिर फर्जी दस्तावेजों के आधार दाखिला, अब मां पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआइएमसी) में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दाखिला दिलवाने के मामले थमने के मामले थम नहीं रहे हैं। एक बार फिर कैंट कोतवाली में एक महिला के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दाखिला दिलवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि संदीप शंकर लेफ्टिनेंट कर्नल एडीएम ऑफिस आरआइएमसी ने तहरीर दी है कि मालविका मित्र निवासी ग्राम प्रतापगढ़ पोस्ट हाट बहीरगाची रानाघाट थाना धनताल जिला नादिया वेस्ट बंगाल ने अपने पुत्र के फर्जी दस्तावेज बनाकर आरआईएमसी स्कूल में एडमिशन करवाया। जांच में दस्तावेज गड़बड़ पाए गए हैं। इससे पहले भी दो व्यक्तियों की ओर से फर्जी दस्तावेज के आधार पर कॉलेज में दाखिला दिलवाने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस एक अभिभावक को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top