उत्तराखंड

UKSSSC Paper Leak: अपराधियों की जमानत होगी निरस्त! हाईकोर्ट में STF करेगी पैरवी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद अब UKSSSC परीक्षा घोटाले मामले में अब तक मिली जमानतों को निरस्त कराने के लिया STF उच्च न्यायालय में अपील करेगी। बता दें कि इस मामले में कई लोगों को जमानत मिल चुकी है। मुख्य अभियुक्तों को भी एक मामले जमानत मिल चुकी है। हालंकि, एनी मामलों में अब भी उनको राहत नहीं मिली है, जिसके चलते वो अब भी जेल में ही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

 

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO) भर्ती परीक्षा 2016 में हुई धाधंली के संबंध में सर्तकता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून में पंजीकृत मुकदमे-1/2020 धारा 420, 465, 467, 468, 471, 409, 201, 120 बी और धारा 13(1)डी सपठित धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अध्हिनियम के तहत दर्ज किये गए हैं, जिसकी विवेचना उत्तराखण्ड शासन के आदेश से वर्तमान में STF उत्तराखण्ड द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

उक्त अभियोग में अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी के बावजूद भी अभियुक्त हाकम सिंह एवं संजीव चौहान की जमानत अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (Anti Corruption) देहरादून द्वारा दिनांक 30-01-2023 को स्वीकृत की गयी है। उल्लेखनीय है कि अन्य पंजीकृत अभियोगों में जमानत निरस्त होने के कारण अभियुक्त जेल में ही रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top