उत्तराखंड

गोकशी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 लोग गिरफ्तार

देहरादून। गोकशी के मामले में पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना कोतवाली पटेल नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छह लोगों को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने गोकशी के मामले में उत्तर प्रदेश के 3 हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 6 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि इन आरोपियों पर थाना पटेल नगर बसंत बिहार के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर गुंडा एक्ट सहित कई अभियोग पंजीकृत हैं। साथ ही पूर्व में भी अवैध मांस की बिक्री और पशु क्रूरता कर चुके हैं।

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया की 6 आरोपियों में से एक आरोपी बिजनौर और सभी सहारनपुर के रहने वाले हैं इनके द्वारा काफी लंबे समय से गौ तस्करी की जा रही थी जिसकी सूचना पर पुलिस के द्वारा इन लोगों को गिरफ्तार किया गया हालांकि फिलहाल पुलिस इन का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है और इन पर देहरादून के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कई मुकदमे गोकशी के दर्ज हैं।

 

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top