देश

Union Budget 2023: जानें क्या हुआ महंगा, क्या हुआ सस्ता…मोबाइल फोन, कैमरों में क्या हुआ बदलाव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया। सालाना सात लाख की आय वालों को अब आयकर नहीं देना होगा। बजट में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। बजट में मोबाइल फोन्स के कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाने का एलान किया है।

 

बजट में महंगे हुए

सिगरेट महंगी होगी

रसोई गैस की चिमनी महंगी होगी

सोना-चांदी से बने गहने होंगे महंगे

सिगरेट महंगी होगी

महिलाओं के लिए बचत योजना का ऐलान

दो लाख की बचत पर 7.5 का ब्याज मिलेगा

सीनियर सिटीजन अब 15 लाख की जगह 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं

मंथली इनकम स्कीम में एक खाताधारक साढ़े चार की जगह 9 लाख रुपए तक जमा कर सकता है

‘अगले तीन साल अमृत धरोहर योजना लागू की जाएगी जिसमें दलदली जमीन, इको-टूरिज्म और स्थानीय समुदायों को रोजगार देने पर ध्यान दिया जाएगा

 

बजट में सस्ते हुए

एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे

इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते होंगे

बायो गैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी

खिलौने, साइकिल सस्ती होंगे

सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया

बैटरी पर आयात शुल्क घटाया जाएगा

एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे

मोबाइल फोन, कैमरे सस्ते होंगे

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top