उत्तराखंड

योगधारा संगीत का दो दिवसीय कार्यक्रम, संगीत के जरिए आत्मसक्षात्कार के साथ तनाव मुक्त जीवन जीने के दिए गए टिप्स

  • सहजयोग में छात्रों को दिया तनाव मुक्त जीवन जीने का मंत्र
  • डीआईटी विश्वविद्यालय में सहजयोग का आत्मसक्षात्कार कार्यक्रम का सफल आयोजन
  • 21 देशों के संगीतज्ञों व कलाकारों ने सहज संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति

 

देहरादून। सहजयोग केंद्र देहरादून की ओर से डीआईटी विश्वविद्लाय में सहज संगीत कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त जीवन जीने का मंत्र दिया गया। कार्यक्रम में करीब 350 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

सहजयोग के देहरादून केंद्र समन्वयक एमएस तोमर ने बताया कि सहजयोग की संस्थापक प्रणेता परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी के जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में सम्पूर्ण विश्व में अत्यंत भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इसके तहत सहज संगीत के कार्यक्रम 13 राज्यों के 33 शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तराखंड सहजयोग के राज्य समन्वयक सतीश सिंघल ने बताया कि सहजयोग की ओर से देहरादून में दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम के जरिए आत्म साक्षात्कार का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार सुबह 11 बजे डीआईटी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 350 छात्र-छात्राओं को संगीत के जरिए आत्मसक्षात्कार के साथ तनाव मुक्त जीवन जीने के टिप्स दिए गए। कार्यक्रम में 21 देशों के संगीतज्ञों व कलाकारों ने सहज संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। डॉ.मोनिका श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डीआईटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो.प्रियदर्शन पात्रा, प्रो.जगन्नाथ साहू पूर्णिमा वर्मा, सनम प्रीत, आदिति, देवांशी, प्रियंका, पलक झा आदि सहित विभिन्न कॉलेजों के विभागाध्यक्ष व फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे। इसके बाद शाम को 5 बजे सहजधाम पंडितवाड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क है।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: 205 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ

The Latest

To Top