उत्तराखंड

देहरादून में दो दिवसीय योगधारा संगीत का कार्यक्रम होगा आयोजित, विदेशी साधक भी जुटेंगे

  • देहरादून में 29 और 30 जनवरी को योगधारा संगीत का कार्यक्रम होगा आयोजित
  •  तीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
  • 13 राज्यों के 33 शहरों में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम

देहरादून। सहजयोगियों के लिए योगधारा संगीत का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। रविवार यानि 29 जनवरी को शाम पांच बजे से आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक व 30 जनवरी को सुबह 11 बजे से डीआईटी विश्वविद्यालय व शाम 5 बजे सहज धाम पंडितवाड़ी में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क होगा।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून के सिटी कोर्डिनेटर एमएस तोमर ने बताया कि योगधारा संगीत के माध्यम से आत्म साक्षात्कार का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम पूरे देश में 20 जनवरी से 21 मार्च 2023 के मध्य आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में योगधारा संगीत साधकों की टीम देहरादून पहुंच गई है। रविवार यानि 29 जनवरी को शाम पांच बजे से आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक व 30 जनवरी को सुबह 11 बजे से डीआईटी विश्वविद्यालय व शाम 5 बजे सहज धाम पंडितवाड़ी में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

स्टेट कॉर्डिनेटर सतीश सिंघल ने कहा कि कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क है और कोई भी साधक संगीत का आनंद ले सकता है। कुण्डलिनी जागरण के माध्यम से आत्म बोध की कला का अध्ययन सीख सकता है। परम पूज्य श्री माता जी निर्मला देवी द्वारा दी जा रही एक सच्ची निस्वार्थ ध्यान तकनीक है। राज्य युवाशक्ति कॉर्डिनेटर डॉ. रोमिल भटकोटी ने बताया कि 13 राज्यों के 33 शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसके बाद जत्था यमुनानगर और कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top