उत्तराखंड

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़! पढ़िए क्या है मामला

ऊधम सिंह नगर। बच्चों के स्वास्थ्य का खयाल आंगनबाड़ी केंद्र में किस तरह बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है, इसकी बानगी ऊधम सिंह नगर जनपद में देखने को मिल रही है। आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन पूर्व आई दवा की खेप खराब पाए जाने पर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आनन फानन में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब दवाईयां रिपलेश करने के निर्देश जारी किया है।

दरअसल रुद्रपुर विकास खंड के गंगोली आंगनबाड़ी केंद्र में लाभार्थी दवा लेने केंद्र में पहुंचा था। जैसे ही आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका ने बॉक्स खोल कर दवा निकाली तो दवा में फंगस लगा हुआ था। प्राथमिक उपचार के लिए दी गई पट्टी पूरी तरह गंदी थी। साथ ही छोटे बच्चों के लिए लिक्विड फॉम में पेरासिटामोल लीकेज पाई गई। जिसके बाद लाभार्थी द्वारा इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गई। वहीं केंद्र की संचालिका ने बताया की दवाओं की खेप कल ही उनके पास पहुंची है। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया की केंद्र में दवाओं की खराब की सूचना मिली है। सभी केंद्रों को दवा चेक करने के निर्देश दिए गए है।खराब दवाओं के वितरण पर रोक लगा दी गई है।

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top