उत्तराखंड

जोशीमठ संकट: पीड़ितों की मदद को आगे आया पतंजलि योगपीठ, बाबा रामदेव ने जोशीमठ रवाना किए राहत सामग्री के दो ट्रक

हरिद्वार। जोशीमठ में भू-धंसाव के बाद पीड़ित परिवारों की परेशानी बढ़ गई है। दरकते शहर के क्षतिग्रस्त घरों में रह रहे 80 से अधिक परिवारों को अस्थायी राहत केंद्रों में पहुंचाया गया है। साथ ही राहत-बचाव कार्य भी किए जा रहे हैं। इस बीच पीड़ितों की मदद के लिए पतंजलि योगपीठ ने हाथ आगे बढ़ाए हैं। हरिद्वार के कनखल में योगगुरु स्वामी रामदेव ने राहत सामग्री से भरे दो ट्रकों को जोशीमठ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

 

मंगलवार को हरिद्वार के कनखल में योगगुरु स्वामी रामदेव ने राहत सामग्री से भरे दो ट्रकों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि योगपीठ जोशीमठ पीड़ितों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा है कि जोशीमठ के लिए आगे भी राहत सामग्री भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top