उत्तराखंड

शर्मनाक:ऋषिकेश मे धूमिल होता अतिथि देवो भवो का स्लोगन,महिला पर्यटक से छेड़छाड़,फिर उसके साथियों के साथ मारपीट,पढ़िए,,

ऋषिकेश। वारदातों से महफूज रहने वाली तीर्थनगरी ऋषिकेश मे भी जुर्म अब अपनी दस्तक देने लगा है, जिसकी तस्दीक हाल ही मे हुई महिला पर्यटक और उसके दोस्तों के साथ घटना कर रही है। दरअसल
मुनीकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कैंप में आयोजित पार्टी के दौरान राफ्टिंग गाइड ने लड़की के साथ ऐसी हरकत कर डाली कि अतिथि देवो भवो की पंक्तियां शर्मसार होती नजर आ रही हैं। यही नहीं छेड़छाड़ होने पर समझाने के बाद राफ्टिंग गाइड ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की के एक दोस्त को पहले जमकर लात घूंसों से मारा,फिर सिर पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया।

मुनीकीरेती पुलिस ने बताया कि देहरादून निवासी प्रखर सक्सैना अपनी एक महिला सहित दस दोस्तों के साथ क्यारकी गांव के कैंप में पार्टी करने पहुंचे थे। जहां आयोजित पार्टी के दौरान आवास विकास ऋषिकेश निवासी राफ्टिंग गाइड लक्ष्मण सिंह नेगी अपने साथियों के साथ पहले से ही मौजूद था। डांस के दौरान लक्ष्मण सिंह नेगी ने प्रखर सक्सेना की महिला साथी से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी और उसे परेशान करना शुरू कर दिया, महिला के दोस्तों के मना करने पर राफ्टिंग गाइड लक्ष्मण सिंह नेगी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए प्रखर सक्सैना और राज छाबड़ा को लात घूंसों से मारना शुरू कर दिया। बीच बचाव में आए दोस्तों को भी धक्का मार कर दूर किया। इस दौरान लक्ष्मण सिंह नेगी ने धारदार हथियार से प्रखर के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। पार्टी को छोड़कर दोस्त किसी तरह घायल को उपचार के लिए दून अस्पताल ले गए। मामले में प्रखर सक्सेना ने पुलिस को जानकारी देकर तहरीर दी। तहरीर में प्रखर सक्सेना ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को देने पर लक्ष्मण सिंह नेगी ने जान से मारने की धमकी भी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मण सिंह नेगी के खिलाफ नामजद और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुनीकीरेती के एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। जांच के बाद मामले में आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top