उत्तराखंड

बद्रीनाथ हाईवे कौड़ियाला के पास फ़ौजी ने गंगा मे लगाई छलांग, ढूंढने में जुटी SDRF

ऋषिकेश। ऋषिकेश के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कौड़ियाला के पास देर शाम एक फ़ौजी ने परिजनों से छिपकर गंगा मे छलांग लगा दी। जिसके बाद से SDRF की टीम ने गंगा में सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक फ़ौजी का कुछ पता नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

 

पुलिस के अनुसार राहुल लखेडा 24 वर्ष पुत्र रामचंद लखेडा निवासी गैरसैंण, जनपद चमोली आर्मी में वर्तमान मे जम्मू कश्मीर में पोस्टेड था। बताया जा रहा है कि जवान की मानसिक रूप से अस्वस्थ था, जिसके चलते सेना ऑफिस से जवान को उनके मामेरे भाई राजेश गौड़ को ऋषिकेश में बीते मंगलवार को सुपुर्द कर दिया गया था। यहां से जवान राहुल को उसके भाई उसके गृह जनपद चमोली ले जा रहा था कि इस बीच करीब शाम 8 बजे कौड़ियाला के पास राहुल ने भाई से निगाह बचाकर गंगा मे छलांग लगा दी। आनन फ़ानन मे भाई राजेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद से लगातार SDRF और पुलिस गंगा मे सर्च अभियान चलाये हुए है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।0

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top