उत्तराखंड

कोरोना के नए वैरीएंट के बढ़ते प्रकोप के बीच देहरादून एयरपोर्ट पर जांच को लेकर लापरवाही

कोरोना के नए वैरीएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। इस कारण फिर से चिंता बढ़ने लगी है। देवभूमि उत्तराखंड में कई विदेशी लगातार आवागमन करते रहते हैं। देहारदून जौलीग्रांट में एयरपोर्ट मौजूद है और यहां देशों के विभिन्न राज्यों से सीधी फ्लाइट आती हैं। ऐसे में उत्तराखंड में भी कोरोना का नया वैरियंट पहुंचने का खतरा है। लेकिन कोरोना जांच को लेकर कोई गंभीरता नहीं देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

 

बता दें कि देहरादून एयरपोर्ट पर अभी तक कोरोना जांच को लेकर कोई इंतेजाम नहीं किए गए हैं। यहां से प्रत्येक दिन विभिन्न शहरों के लिए उड़ानें संचालित होती हैं। विभिन्न शहरों से यात्री यहां पहुंच रहे हैं। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के चिकित्सा अधिकारी डाक्टर के एस भंडारी का कहना है कि एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के लिए अभी तक कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। यदि कोई आदेश मिलता है तो जांच प्रारंभ करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

 

बता दें कि देहरादून एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वर्तमान में लगभग 18 फ्लाइट रोजाना आवागमन कर रही हैं। जिसमें से मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, इलाहाबाद प्रमुख रूप से हैं। जिसके लिए इंडिगो, गो एयर, विस्तारा, एयर इंडिया आदि विमानन कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top