उत्तराखंड

कार सवार व्यक्ति की लापरवाही पड़ी जान पर भारी, अचानक खोला कार का दरवाजा, टकराने से बाइक सवार की मौत

सोमेश्वर। सोमेश्वर में कौसानी हाईवे में छानी के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां एक कार सवार की लापरवाही बाइक सवार की जान पर भारी पड़ गई। कार में सवार शख्स ने अचानक गलत साइड का दरवाजा खोल दिया, इससे तेज रफ्तार से जा रही बाइक कार के दरवाजे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में डीएम सविन बंसल की बड़ी पहल, देहरादून में जल्द दौड़ेंगी आधुनिक मिनी ईवी शटल बसें

बता दें कि घायलों का उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर में उपचार चल रहा है। जबकि मृत व्यक्ति के शव को राजकीय अतिरिक्त उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर में रखा गया है। मृतक पच्चीसी गांव के समीप चौना का रहने वाला बताया गया है। जिसके दो नाबालिग बच्चे हैं तथा वह दिल्ली रहते हैं। जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय में रोजगार मेला 2025: 1200 से अधिक छात्रों ने किया पंजीकरण

थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया है कि परिजनों के पहुंचने के बाद पंचनामा और आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश में वन विभाग के सर्वे पर बवाल, मुख्यमंत्री से तत्काल रोक की मांग
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top