उत्तराखंड

विधायक अरविंद पांडे ने जबरन खुलवाया निर्माणाधीन एनएच 74, सड़क हादसे में युवक की मौत, मचा बवाल

गदरपुर। गदरपुर में क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे द्वारा जबरन निर्माणाधीन एनएच 74 मार्ग को खुलवाने के बाद बाइपास पर ट्रैफिक शुरू होते ही हादसा हो गया, जिसमें ट्रॉला की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जिसपर अब सियासत गरमा गई है। विपक्ष ने युवक की मौत का जिम्मेदार क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे को ठहराया है।  कांग्रेस प्रदेश मंत्री ममता हालदार ने कहा है कि सरकार के मंत्री और क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने अपने ही सरकार के खिलाफ अरविंद पांडे जाकर जबरन एनएच 74 मार्ग को खुलवाया, जो नियमों के विरुध है। जब तक कार्यदाई संस्था पूरी जांच-पड़ताल के बाद मार्ग को सुचारू नहीं करती तब तक किसी का अधिकार नहीं है की मार्ग को खुलवाए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

 

उधर, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने भी जबरन एनएच 74 हाईवे खुलवाने का विरोध किया है। उनका कहना है कि मार्ग आवाजाही के लिए खोलने का शुभारंभ करना सांसद और केंद्रीय मंत्री का अधिकार है, लेकिन क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने जबरन बायपास खुलवा कर अच्छा नहीं किया।

 

इधर, क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने कहा है कि विपक्ष के नेता इस मामले से अपनी नेतागिरी चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। हादसे में जिस बच्चे की मौत हुई है उस परिवार से मेरा बहुत अच्छा संबंध है। विधायक अरविंद पांडे ने कहा है कि किसी की मौत पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

क्या है मामला?

दरअसल, गदरपुर में नेशनल हाईवे-74 (एनएच-74) पर बने बाइपास मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू करने को लेकर क्षेत्रीय विधायक और एनएचएआई के अधिकारी आमने-सामने आ गए थे। कुछ दिन पहले भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने एनएचआई के अधिकारियों को 10 दिसंबर तक बाइपास को यातायात के लिए खोलने का अल्टीमेटम दिया था। शनिवार देर शाम विधायक अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर रखे अवरोधक हटवा दिए। बाइपास पर ट्रैफिक शुरू होते ही यहां हादसा हो गया, जिसमें ट्रॉला की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इससे पहले सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी, थानाध्यक्ष गदरपुर राजेश पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने विधायक से सुरक्षा कारणों के चलते बाइपास को नहीं खोले जाने का अनुरोध किया। लेकिन वहां इकट्ठा कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर से अवरोधक हटा दिए और वहां से लौट गए। बाइपास खुलने के कुछ ही देर बाद पुलिस के सामने भूसे से भरे एक ट्रक ने बाइक सवार गदरपुर निवासी सुरेंद्र (28) पुत्र उमेद सिंह को अपनी चपेट में ले लिया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा
SGRRU Classified Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top