उत्तराखंड

उत्तराखंड के दमदार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया में मिली जगह, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट सीरीज

उत्तराखंड के धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू करने जा रहे हैं। दरअसल, भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, इस सीरीज में अभिमन्यु को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। जिसके बाद से उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

 

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान होंगे। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। इस युवा खिलाड़ी मे घरेलू क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

ऑलराउंडर हैं अभिमन्यु ईश्वरन

अभिमन्यु ईश्वरन बल्लेबाजी के अलावा लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं, जबकि घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड के लिए खेलते हैं। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल, इंडिया अंडर-19, इंडिया ब्लू, इंडिया-ए, इंडिया-बी, रेस्ट ऑफ इंडिया, बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के लिए खेल चुके हैं। अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास करियर के 78 मैचों में 5577 रन बनाए हैं। इस दौरान अभिमन्यु ईश्वरन का औसत 54.3 जबकि स्ट्राइक रेट 51.5 रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

 

79 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top