उत्तराखंड

30 हजार की घूस लेते मंडी निरीक्षक को विजलेंस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

रुड़की। रुड़की की रामपुर चुंगी स्थित नवीन सब्जी मंडी में मंडी निरीक्षक को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, दरअसल उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडी निरीक्षक शिव मूर्ति को 30 हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया है, आरोपी ने लकड़ी की टाल और लकड़ी मंडी के व्यापारी से लाइसेंस ट्रांसफर करने के नाम पर रिश्वत ली है, विजिलेंस की टीम ने आरोपी के दफ्तर और घर पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं, वहीं करीब 5 घंटों की पूछताछ के बाद विजिलेंस की टीम आरोपी को अपने साथ देहरादून ले गई, आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

 

बता दें कि उत्तराखंड में विजिलेंस भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, इसी क्रम में विजिलेंस को 29 नवम्बर को हैल्प लाईन न0 1064 पर शिकायत मिली कि एक व्यक्ति अपनी आरा मिल व लकडी के थोक व्यापारी का लाइसेस पुत्र के नाम पर ट्रांसफर करवाना चाह रहा है, इसके लिए वह कृषि मंडी निरीक्षक शिवमूर्ति सिंह के पास गया, जहां शिवमूर्ति ने व्यापारी से बिना रिश्वत के लाइसेंस ट्रांसफर नहीं करने की बात कही, इस शिकायत की विजिलेंस ने गोपनीय जांच कराई तो जानकारी सही पाई गई, विजिलेंस ने ट्रैफ टीम गठित कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए, गुरुवार को जैसे ही व्यापारी शिवमूर्ति के पास गया तो उसने 30 हजार में काम करने की बात कही, व्यापारी ने रिश्वत की रकम शिवमूर्ति को दी तो मौके पर विजिलेंस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

विजिलेंस के इंसपेक्टर तुषार बोरा ने बताया कि पंकज नामक व्यक्ति से लाइसेंस जारी करने के एवज में 30 हजार की रिश्वत मांगी गई थी, पंकज ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की जिसपर विजिलेंस की टीम ने तुरंत कार्यवाई करते हुए शिवमूर्ति को रंगे हाथ पकड़ा है, उन्होंने बताया कि आरोपी को सतर्कता अधीक्षण कार्यालय ले जाया जा रहा है जिसके बाद सुबह आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा, साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी की संम्पत्ति की भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान
SGRRU Classified Ad
83 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top