उत्तराखंड

सजग:भिलंगना रेंज मे गुलदार की सक्रियता,विभाग अलर्ट,ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर कसी कमर,,

टिहरी।गुलदार की सक्रियता को देखते हुए भिलंगना राजी घनसाली द्वारा वन विभाग की रेंज के अंतर्गत विभिन्न गांवों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि इन दिनों बढ़ रही गुलदार की सक्रियता के चलते भिलंगना रेंज मे वन विभाग ने लोगों की सुरक्षा को लेकर कमर कस दी है। रेंज ऑफिसर आशीष नौटियाल के नेतृत्व मे गठित टीमें लगातार ग्रामीण इलाकों मे गश्ती बनाये हुए है। इसके अलावा लाउडस्पीकर द्वारा मुनादी के साथ ही विभिन्न स्थानों पर कैमरा ट्रैप आदि लगाए गए हैं,

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: 205 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ

जिससे कि गुलदार की आवाजाही का पता लग सके इसके साथ ही लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है कि सावधानी बरतने की आवश्यकता भी जरुरी है, वंही रिहायशी इलाकों में कस्बों के नजदीक बाजार के नजदीक वाले क्षेत्रों में भी राजकीय वाहन द्वारा रेगुलर पेट्रोलिंग की जा रही है और साथ ही लाउडस्पीकर पर सावधानी बरतने हेतु संदेश प्रसारित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

नौटियाल ने बताया कि टीम द्वारा आवश्यकता के अनुसार क्षेत्र मे फोक्स लाइट भी लगाई जा रही है। जबकि लोगों को भी जागरूक करने के अलावा विभागीय नंबर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। बताया कि शाम के समय लोगों के घरों से अनावश्यक रूप से न निकलने की सलाह भी दी जा रही। बताया कि विभाग लगातार इस प्रयास मे है कि ग्रामीणों के सहयोग से भी कोई अप्रिय घटना न घट सके, कहा कि लोगों को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

विभागीय गाइड लाइन-
1-घरों के आसपास झाड़ी न उगने दें.

2-भोर और सूरज ढलने के बाद घर से बाहर अनावश्यक रूप से न निकलें.

3-ज़ब भी निकले समूह मे निकलें.
4-आसपास गुलदार की सक्रियता एवं चहल कदमी का आभास होने पर तत्काल विभागीय नंबरों पर सूचना दें.

81 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top