उत्तराखंड

साईं बाबा सेवा समिति का 22वां वार्षिकोत्सव: नगर में धूमधाम से निकली सांईं पालकी

ऋषिकेश। साईं बाबा सेवा समिति द्वारा ‌शिरडी साईं धाम ऋषिकेश में आयोजित अपने 22 वें वार्षिक उत्सव के दौरान दो दिवसीय कार्यक्रम के चलते रविवार को साईं बाबा की भव्य पालकी धूम धाम के साथ निकाली। जिसका नगर वासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा का भव्य स्वागत किया।

सेवा ‌ समिति के अध्यक्ष ‌अशोक थापा ‌ और समिति के सदस्यों के संचालन मे वार्षिक उत्सव के दौरान रविवार को श्री शिरडी साईं धाम ऋषिकेश से साईं बाबा की भव्य पालकी बैंड बाजों के साथ धूमधाम से नगर में निकाली गई, जोकि हीरालाल मार्ग रेलवे रोड से हरिद्वार रोडवेज परशुराम चौक से वापस शिरडी साईं धाम में पहुंचकर समाप्त हुई। जिसमें साईं बाबा के भक्तों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

इस दौरान दिन गुरुग्राम से पहुंचे श्री साई ज्ञानेश्वरी के रचयिता राकेश जुनेजा गुरुग्राम साई ज्ञानेश्वरी का संगीतमय पाठ व प्रवचन का भक्तों ने आनंद लिया, और उसके पश्चात र दिल्ली से आयी अंजलि थापा ने सांईं के भजनों की प्रस्तुति देकर ‌ ‌भक्तों को अपने भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान दिल्ली के विश्व विख्यात प्रवीण मुद्गल‌ ने भी अपने भजनों की प्रस्तुति दी ।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

साईं पालकी में विजेंद्र गौड़, ओमप्रकाश मुल्तानी, वेद प्रकाश धींगडा, सुरेंद्र आहूजा, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

समिति के अध्यक्ष अशोक थापा ने बताया कि ‌‌ 28 नवम्बर को प्रातः10.0 बजे सूफी भजन गायक साजन सूफी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दो जाएगी, तथा दोपहर 12.30बजे मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी

 

SGRRU Classified Ad
84 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top