उत्तराखंड

ऋषिकेश: महापौर के आश्वासन के बाद ठेकदारों का धरना समाप्त

ऋषिकेश। ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन संघर्ष समिति ने नगर निगम के निर्माण कार्यों की अवशेष धनराशि के भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना आज महापौर अनिता ममगाईं द्वारा तमाम समस्याओं के निस्तारण के आश्वासन पर समाप्त कर दिया।

 

शनिवार की दोपहर महापौर हरिद्वार रोड़ स्थित नगर निगम के मुख्य द्वार के ठीक सामने दिए जा रहे धरना स्थल पर पहुंची और मौके पर ही निगम अधिकारियों को तलब किया। इस दौरान अधिकारियों को महापौर ने कहा कि समय अवधि और गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण होने पर निर्माण कार्य का भुगतान भी समय पर होना चाहिए था। लेकिन बजट का रोना रोकर ठेकेदारों की पेमेंट रोक दी गई, जो कि सही नहीं है। उन्होंने महापौर से इस पर शासन स्तर पर कारवाई करने की मांग की है। धरनारत ठेकेदारों का कहना है कि अवस्थापना मद से बजट का इंतजाम कराना चाहिए था। वहीं महापौर ने ठेकेदारों को जल्द भुगतान करने सहित उनकी तमाम समस्याओं के निस्तारण के निर्देश के आश्वासन पर समिति ने महापौर का आभार जताते हुए धरना समाप्त करने का ऐलान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

 

इस दौरान नगर आयुक्त राहुल गोयल, लेखाधिकारी यतिन शाह, जेई तरुण लखेड़ा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, विजय बडोनी, ठेकेदार वेलफेयर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अमरीश गर्ग, महासचिव रंगपाल सिंह, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, राजेंद्र कुकरेती, अनिल कुमार, मनीष कुमार, समर पाल, अनुप बडोनी, इंद्रेश सकलानी, पी डी व्यास आदि प्रमुख रूप से मैजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

SGRRU Classified Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top