उत्तराखंड

समारोह: निगम ऋषिकेश का शताब्दी समारोह का दिलकश आगाज

ऋषिकेश। आज नगर निकाय ऋषिकेश के शताब्दी समारोह का भव्यता के साथ आगाज हो गया। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित हुए निकाय के दो दिवसीय शताब्दी समारोह ने शहरवासियों के उत्साह और खुशियों को दोगुना कर दिया। दिनभर चरणबद्ध श्रंखला में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में हजारों लोग शताब्दी समारोह का गवाह बने ।

 

गुरुवार की सुबह मैराथन दौड़ के साथ आई डी पी एल खेल मैदान में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नरेश बंसल व मुख्य आयोजक नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। विभिन्न मार्गों से होते हुए निगम प्रांगण में समाप्त हुई करीब पांच किमी की मेराथन में बालक एवं बालिका वर्ग में श्री भरत मंदिर इंटर कालेज का दबदबा रहा जिससे विधालय के अभिनव कुमार व खुशी ने प्रथम स्थान हासिल कर अपने विधालय का डंका बजा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

 

बालक वर्ग में द्वितीय स्थान पर भरत मंदिर के ही आशीष कैंतुरा व तृतीय स्थान पर भरत मंदिर पब्लिक स्कूल के केशव पुंडीर रहे। बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान पर दून इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रतनजीत व तृतीय स्थान पर पंजाब सिंध. क्षेत्र इंटर कालेज की छात्रा स्नेहा साहनी रही। सभी विजेताओं को नगर निगम प्रांगण स्थित कार्यक्रम स्थल पर समारोह के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुए विधिवत शुभारंभ के प्रश्चात मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नरेश बंसल व महापौर अनिता ममगाई ने पुरुस्कार राशि प्रदान की।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आज पूरा प्रदेश उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर ऋषिकेश नगर निकाय का शताब्दी समारोह निश्चित ही एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल है। वह खुशनसीब हैं कि उन्हें इस यादगार अवसर में सहभागिता का अवसर मिला। उन्होंने कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए महापौर समेत निगम बोर्ड को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इसके प्रश्चात महापौर द्वारा निगम अधिकारियों एवं पार्षदों के साथ स्वर्ण जंयती सभागार के बाहर शताब्दी स्तम्भ का उद्घाटन किया। उसके प्रश्चात मेयर ने शहीद इन्द्रमणि बडोनी सभागार में शहीदों को श्रद्वांजलि दी। उन्होंने निगम में शहीद भगत सिंह व शहीद स्मारक पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। इसके परमार्थ निकेतन के परम अध्यक्ष चिदानंद मुनि जी महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने रस्साकशी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

इस दौरान महापौर ने परमार्थ अध्यक्ष व तमाम अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम इस ऐतिहासिक अवसर को मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल करने का संकल्प भी दोहराया । इसके बाद मंच पर शहर के स्कूली बच्चों ने उम्दा नृत्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। छात्र छात्राओं ने गढ़वाली, पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती लोकनृत्यों पर जमकर तालियां बटौरी | डा सुनील दत्त थपलियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में नगर आयुक्त राहुल गोयल सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, कोतवाली प्रभारी रवि सैनी, रवि प्रपन्नाचार्य, शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल,आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़
92 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top