देहरादून। अंकिता मर्डर केस पूरे उत्तराखंड में आग की तरह फैल गया है, मर्डर का मुख्य आरोपी दरअसल बड़े बाप की बिगड़ी औलाद है, हम आपको बताते हैं रिसोर्ट मालिक बिगड़ैल औलाद की कहानी, दरअसल,जिस रिजॉर्ट में अंकिता काम करती थी वह उत्तराखंड के पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या के है जो अपने कारनामों की वजह से पहले भी कई दफा सुर्खियों में आ चुका है। आपराधिक प्रवृत्ति का पुलकित उस समय सुर्खियों में आया था जब 2016 में उसके खिलाफ पुलिस केस हुआ था। पुलकित पर आरोप था कि उसने उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल टेस्ट (UAPMT) में अपनी जगह किसी और को बैठाकर परीक्षा पास की थी। बाद में कॉलेज ने उसे निकाल दिया लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते उसे फिर से एडमिशन मिल गया। हालांकि यूनिवर्सिटी ने इसे लेकर सफाई दी थी कि यदि दोषी सिद्ध हो जाते हैं तो नियमानुसार एक्शन होगा। अमरमणि के साथ कनेक्शन
पुलकित आर्या उस समय विवादों आया था जब मई 2020 में जब पूरे देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया था। उस समय वह कोविड नियमों को धता बताते हुए बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग से लगे उर्गम गांव पहुंच गया। यहां ग्रामीणों ने उसका विरोध किया। हालांकि उसने यहां भी पत्रकारों और ग्रामीणों के साथ अभद्रता की थी। इसी दौरान वह यूपी के विवादित नेता अमरमणि त्रिपाठी के साथ उत्तरकाशी में प्रतिबंधित क्षेत्र में चले गया था। लगे हैं ये आरोप
इसके अलावा पुलकित पर कई तरह के आरोप है। ये बात सामने आ रही है कि रिजॉर्ट में आने वाले पर्यटकों के साथ पुलकित का व्यवहार ठीक नहीं रहता था। वह कस्टमर्स को गूगल पर अपने रिजॉर्ट को 5 स्टार देने के लिए मजबूर करता था। अगर कोई निगेटिव रिव्यू देता था तो उसे एक्सेप्ट नहीं करता था। इसके अलावा कुछ लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले यहां से इसी तरह एक प्रियंका नाम की लड़की भी गायब हुई थी जिसका कोई पता नहीं चल सका था।


