नई टिहरी। टिहरी वन प्रभाग की भिलंगना रेंज के अंतर्गत डखवाण गांव में वन महकमे के अधिकारी अवैध कब्जो को लेकर एक्शन मे आ गए हैं। इसको लेकर रेंज ऑफिसर आशीष नौटियाल की अगुवाई मे कब्ज़ाधा रियों को कब्ज़ा हटाने को लेकर एक सप्ताह का समय दे दिया गया है।
बता दें कि आज ग्राम सभा के नजदीक वन सीमा पर वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई इसको लेकर आज ग्राम सभा में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में एवं वन विभाग की टीम की उपस्थिति में ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्राम वासियों को वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि 1 सप्ताह के पश्चात जिन लोगों के द्वारा स्वयं अतिक्रमण न छोड़ा गया उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी और वन विभाग द्वारा स्वयं उनका अतिक्रमण हटाया जाएगा।
जबकि आज की कार्रवाई मे भिलंगना रेंज की टीम डखवाण गांव में गई जिसमें वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल के साथ उपवन क्षेत्राधिकारी केसर सिंह रावत वन दरोगा उत्तम सिंह, रविंद्र नैथानी विजयपाल सिंह राणा वासुदेव सेमवाल शिव प्रसाद सेमवाल शिव सिंह नेगी तथा वन आरक्षी सुदर्शन राणा, शिव प्रसाद कैंथोला,विकास सिंह, दीपक तिवारी, राहुल ,सुमित, प्रकाश चंद सती, विनोद पंवार, संजय डोभाल, राजेन्द्र पंवार तथा अन्य सभी सामयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
कुल चार टीमें बनाई गई जिनमें प्रत्येक टीम का नेतृत्व अनुभाग अधिकारी द्वारा किया गया प्रत्येक टीम में वन विभाग के कर्मचारी गांव की महिलाएं तथा पुरुष निर्धारित संख्या में रहे और अलग-अलग टीम द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर अतिक्रमण हटाया गया जिसके अंतर्गत घेर बाड़, अवैध निर्माण एवं अन्य सभी प्रकार का अतिक्रमण हटाया गया।
रेंजर नौटियाल ने बताया कि ग्रामीणों को भविष्य के लिए भी चेतावनी दी गई है यदि किसी के द्वारा किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


