मंहगाई के दौर में एक और बड़ा झटका लगा है। नोएडा प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड बैठक में शहर की जमीनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। लिहाजा रेजीडेंशियल सेक्टरों की दरों में जहां 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। नोएडा प्राधिकरण ने प्लाट, फ्लैट और इंडस्ट्री लगाना महंगा हो गया है। इनके भू- आवंटन दरों में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नोएडा प्राधिकरण की 205वीं बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 की भू दरों का निर्धाारण किया गया। जिसमें 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। आवासीस भूखंडों के ई श्रेणी के सेक्टरों की भू दर 41 हजार 250 रुपए , ए से डी श्रेणी के सेक्टरों की दर में 20 फीसद की बढ़ोतरी की गई। ए प्लस सेक्टरों की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। इनको पूर्व की तरह की 1 लाख 75 हजार प्रति वर्गमीटर रखा गया है। वहीं आवासीय भवन और वाणिज्यिक भूखंड की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त उप्र एवं चेयरमैन नोएडा अरविंद कुमार, तीनों प्राधिकरण में नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी , ग्रेटर नोएडा के सीईओ सुरेंद्र सिंह और यमुना विकास प्राधिकरण के अरुण वीर सिंह मौजूद रहे।





