उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड पे मामला एक बार फिर तूल पकड़ता दिख रहा है। पुलिसकर्मियों के परिजनों ने सरकार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों के परिजनों ने सरकार को एक हफ्ते के भीतर ग्रेड पे पर शासनादेश जारी करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट की शरण लेने की चेतावनी दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए 4600 ग्रेड पे की घोषणा की थी। यह भी आश्वस्त किया था कि जल्द ही इसका शासनादेश जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे नहीं बढ़ाया गया है और ना ही इसका जीओ जारी किया गया है। इतना ही नहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह मुद्दा उठाया गया। लेकिन अभी तक कोई शासनादेश जारी न होने से पुलिसकर्मियों के परिजन नाराज है।


