देश

भारतीय वायुसेना का मिग 21 विमान क्रैश, 2 पायलट शहीद, विमान के उड़े परखच्चे,,

देशः भारतीय वायुसेना से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। सेना का मिग-21 एयरक्राफ्ट राजस्थान के बाड़मेर में कैश हो गया। बताया जा रहा है कि मिग-21 में सवार दोनों  पायलट शहीद हो गए है। हादसा इतना खतरनाक था कि मिग का मलबा आधे किमी दूर तक बिखर गया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यह हादसा बाड़मेर के भीमड़ गांव में हुआ है। मिग-21 क्रैश की सूचना से गांव में अफरातफरी मच गई।  विमान का मलबा भी आधा किमी के दायरे में फैल गया। इस हादसे में दोनों पायलट शहीद (Pilot Martyr) हो गए हैं। वहीं दुर्घटना पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी से बात की। वायुसेना प्रमुख ने उन्हें घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “राजस्थान में बाड़मेर के पास भारतीय वायु सेना के मिग-21 ट्रेनर विमान के दुर्घटना में दो वायु योद्धाओं को खोने से गहरा दुख हुआ। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।”

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
274 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top