उत्तराखंड

मेधावी छात्र-छात्राओं को मेयर ने किया सम्मानित, कहा- देश में नाम रोशन कर रहे तीर्थनगरी के बच्चे…

ऋषिकेश- सीबीएसई व आईसीएससी बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मैधावी बच्चों को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान मैधावियों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों के मार्गदर्शन, पेरेंट्स के सहयोग एवं दोस्तों के मोटीवेशन को दिया।

सम्मान पाने वालों में अभिनव उनियाल ,रिया गुप्ता, हर्षित डबराल, अवृथा देशवाल, अमृता देशवाल, वंश गर्ग, साक्षी खत्री ,आशिया बिष्ट दीक्षा संगर ,अनहिता मियां ,रिया प्रजापति, श्रेया अग्रवाल ,कृतिका अरोड़ा, संस्कार ध्यानी , शशांक कुकरेती , ध्रुव गुप्ता श्रृंगार ध्यानी शामिल रहे। बुधवार को नगर निगम सभागार में बच्चों के अभिभावकों की मोजूदगी में मैधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि तीर्थ नगरी के होनहार बच्चों ने ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में शहर का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले बच्चों की उपलब्धियों का श्रेय उनके कठिन परिश्रम के साथ अभिभावकों के सहयोग एवं स्कूलों द्वारा दी जा रही बेहतर शिक्षा को देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। यह मैधावी आगे जिस भी क्षेत्र में जायेंगे वहां अपनी लग्न और मेहनत के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण करके निश्चित ही उच्च शिखर तक पहुंचकर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगें यही उनकी शुभकामनाएं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

महापौर ने बच्चों का माल्यार्पण के साथ उन्हें शाल ओढाकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में महापौर ने कहा कि सफलता की सीढियों की यह पहली मंजिल है जो आपने पार की है। आगे तमाम तकनीकी कोर्स एवं उच्च शिक्षा के लिए परिजनों से दूर रहकर आपको तमाम चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार करना है।अभिभावकों के दिए संस्कार सदैव संजोकर रखें यह सदैव आपके काम आयेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

पूर्व सभासद बृजपाल राणा के संचालन में चले अभिनंदन कार्यक्रम में पार्षद अनीता रैना,विजय बडोनी, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट,राकेश मिंया,गुरुविंदर सिंह,पूर्व सभासद रामकुमार संगर ने भी अपने सम्बोधन में मैधावी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान देवेंदर प्रजापति ,मनीष शर्मा ,विजय बडोनी , राजीव गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top