उत्तराखंड

Big Breaking: बदल गए देहरादून के DM और SSP, इन्हें दी गई जिम्मेदारी…

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। राजधानी की कमान नए हाथों में सौंपी जा रही है। देहरादून का नया एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को बनाया गया है। तो वहीं देहरादून के जिलाधिकारी को भी बदल दिया गया है। अब संयुक्त सचिव सोनिका देहरादून की डीएम होगीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुनिकीरेती में प्रशासन की सख्ती: अवैध निर्माण सील

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शासन ने जन्मेजय खंडूड़ी को पीएसी मुख्यालय देहरादून भेज दियाहै। वहीं दिलीप सिंह कुंवर को एसएसपी का कार्यभार सौंपा है। अभी तक पीएसी मुख्यालय देहरादून में तैनात थे। सोनिका को अब तक डीएम रहे आर राजेश कुमार की जगह दी गई है। वह अब राजधानी की नई डीएम होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  योग भारतम् फाउंडेशन का भारत योग ओलंपिक समर्थन समिट में ऐतिहासिक आयोजन

वहीं जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्हें अभी प्रतीक्षा में रखा गया है और सोनिका को तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी देहरादून का पदभार ग्रहण करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बंशीधर तिवारी ने कहा-आढ़त बाजार का पुनर्विकास व्यापारियों और नागरिकों दोनों के लिए नई राह खोलेगा

गौरतलब है कि अभी तक जन्मेजय खंडूड़ी देहरादून के एसएसपी थे तो वहीं आर राजेश कुमार को 2021 में देहरादून का डीएम बनाया गया था। आईएएस अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार मूलतः तमिलनाडु से आते हैं। वो 2007 बैच के अफसर हैं।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
87 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top