उत्तराखंड

ऋषिकेश पुलिस चला रही विशेष अभियान, 140 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार,,

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में नशे की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन विशेष अभियान चला रहा है। नशा तस्करों की धरपकड़  की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 140 नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

मिली जानकारी  के मुताबिक विशेष अभियान के तहत गठित टीम ने मीरा नगर तिराहा के पास अवैध नशे के विरुद्ध चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोककर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 140 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। जिसमें 70 इंजेक्शन buprehorphinea injection IP leegesic 2ml और 70 इंजेक्शन pheniramine matete AVIL 10 ml के है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। आरोपी की पहचान राजेश कुमार पुत्र किशनलाल निवासी मीरा नगर गली नंबर 17 आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून उम्र 44 वर्ष के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2- कांस्टेबल सचिन राणा
3- कॉन्स्टेबल विकास

SGRRU Classified Ad
74 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top