उत्तराखंड

हिन्दी मीडियम से पढ़कर टिहरी के शैलेंद्र शाह पहुंचे नीदरलैंड, बतौर रिसर्चर करेंगे देश प्रदेश का नाम रोशन,,

टिहरी जनपद के बूढाकेदार क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में पढ़ा विद्यार्थी अब यूरोपियन कंट्री ( नीदरलैंड ) में बतौर रिसर्चर के रूप में पदस्थ होकर उत्तराखंड का नाम रौशन करेगा। गांव के हिन्दी मीडियम से पढ़कर यह उपलब्धि हासिल की है। भिलंगना ब्लाक के ग्राम सौंला के युवा शैलेंद्र शाह की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवारजनों, नाते रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। वहीं समस्त क्षेत्रवासियों ने पहाड़ के इस युवा की उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गौरवांवित करने वाला पल बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

बताते चलें कि टिहरी जनपद के भिलंगना विकासखंड के सौंला ग्राम सभा के शैलेंद्र शाह ने बूढ़ाकेदार विनयखाल क्षेत्र के ग्राम सौंला से हिन्दी मीडियम से प्राथमिक शिक्षा हासिल की है। शिक्षक लोकेन्द्र दत्त शाह के पुत्र शैलेन्द्र शाह की 12वीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विदयालय, पोखाल टिहरी गढ़वाल से हुई है।
12वीं के बाद शैलेंद्र ने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई नेशनल इंस्टीटयूट आफ टैक्नोलॉजी (एनआईटी) श्रीनगर गढ़वाल से की है।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: 205 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ

इंडियन स्कूल आफ टैक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली से वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग में एमटेक कर चुके है। शैलेंद्र अब रिर्सचर साइंटिस्ट के रूप में विश्व के ख्याति प्राप्त कृषि और पर्यावरण विज्ञान वैगनिंगन विश्वविद्यालय में यूरोपियन कंट्री ( नीदरलैंड ) में बतौर पदस्थ होने के साथ पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top