उत्तराखंड

देहरादून, उत्तरकाशी सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बरते सावधानी

देहरादून: उत्तराखंड में वर्षा का दौर लगातार जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कहीं हल्की तो कहीं तीव्र बौछारें पड़ रही हैं। वर्षा के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में दुश्वारियां बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चमक:खगोल विज्ञान के लिए प्रेरित हुए, राष्ट्रीय मंच पर चमके SGRR के नन्हें वैज्ञानिक

देहरादून में हल्‍के बादल छाए हुए हैं। वहीं उत्तरकाशी जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में मंगलवार रात को वर्षा हुई। वर्षा के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट में मलबा व पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध हुआ है। इसके अलावा जनपद में 8 संपर्क मार्ग बाधित हैं। वर्तमान में वर्षा के आसार बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अग्रवाल का बड़ा कदम: आपदा पीड़ितों के लिए एक माह का वेतन दान

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, बुधवार को देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी है। अन्य जिलों में भी हल्की वर्षा हो सकती है। अगले कुछ दिन मौसम इसी प्रकार का बना रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  अमृत वाटिका में वैदिक परंपरा के संग उपनयन संस्कार सम्पन्न
95 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top