उत्तराखंड

Breaking: खासपट्टी के छाम गांव की धरा पर फिर गुलदार का पहरा, वन विभाग अलर्ट, MLA नहीं उठा रहे फोन,,,

टिहरी। मणिकनाथ रेंज के अंतर्गत खास पट्टी के छाम गांव में फिर से गुलदार की दहशत और चहलकदमी शुरू हो गई है। गुलदार बीती देर शाम घर की आंगन में बैठे दो कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। जिससे वन विभाग हरकत में आ गया है। विभाग की पेट्रोलिंग यूनिट क्षेत्र में पहुंचने की तैयारी में है।

आपको बता दें कि बीते वर्ष इसी दौरान एक गुलदार ने दुरोगी और छाम गांव में आतंक मचा कर गांव क्षेत्र में दो महिलाओं को मौत के मुंह मे पहुंचा दिया। जबकि एक महिला को गंभीर घायल कर दिया था। गुलदार की दहशत से पूरे क्षेत्र में लॉक डाउन जैसी स्थिति बन गई थी। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने रेंजर देवेंद्र पुंडीर की अगुवाई में गुलदार को शूट कर दिया,तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

लेकिन फिर से इस बरसात के सीजन में गुलदार की चहलकदमी बढ़ गई है। हालांकि अभी तक गुलदार ने सिर्फ मवेशियों पर ही हमला किया है। लेकिन बीते वर्ष की दास्तान को देखते हुए वन विभाग रेंजर देवेंद्र सिंह पुंडीर की टीम पूरी मुस्तैद हो गई है। रेंजर ने बताया कि गांव में पेट्रोलिंग की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी

नहीं उठा रहे विधायक फोन-
वंही ग्रामीणों के सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी से संपर्क किये जाने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने काल रिसीव करने की जहमत तक नही उठाई। जबकि पूर्व विधायक एवम प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वह सजग है एवम शीघ्र वन विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर गुलदार की दहशत से ग्रामीणों को उभारा जाएगा,ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान
SGRRU Classified Ad
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top