देश

परिवहन निगम ने निकाली मैनेजर पदों की भर्ती,12 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी, में मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार डीटीसी ने ऑफिशियल वेबसाइट www.dtc.delhi.gov पर  आवेदन कर सकते है।आवेदक अंतिम तारीख 12 जुलाई से पहले तक सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं

बताया जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर मैनेजर और मैनेजर (IT) के पद पर भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन पत्र जारी किया है। आवेदन विंडो 12 जुलाई 2022 तक खुली है, इसके बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन पदों के लिए संविदा की अवधि आरंभ में एक वर्ष होगा, जो कि उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर वर्ष दर वर्ष बढ़ाई जा सकती है।

डीटीसी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार मैनेजर (आइटी) के पद के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस/आइटी में फर्स्ट क्लास बीई/बीटेक या एमसीए डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, मैनेजर (मेकेनिकल/ट्रैफिक) पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मेकेनिकल इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास डिग्री और दो वर्षीय एमबीए डिग्री उत्तीर्ण किया होना चाहिए।

दोनो ही पदों के लिए एससी/एसटी उम्मीदवारों के मामले में सेकेंड क्लास डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

SGRRU Classified Ad
75 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top