देश

केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग से 6 मजदूरों की मौत, 13 घायल, PM मोदी मे जताया दुःख

बढ़ती गरमी मे आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। भीषण अग्निकांड की खबर आंध्र प्रदेश के एलुरू जिले से आ रही है। यहां एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग की वजह से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग इस घटना में घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। तो वहीं पीएम मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  आग जिस फैक्ट्री में लगी है उसका नाम पोरस प्राइवेट लिमिटेड है। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में पालीमर कच्चे के माल की डिलीवरी होती थी। कंटेनर लीक होने के कारण फैक्ट्री में आग लगना शुरू हो गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक एक मेनहोल से आग की लपटें निकली। कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दुर्घटना में 12 लोग घायल भी हुए हैं।’बताया जा रहा है कि मृतक सभी कर्मचारी बिहार के रहने वाले थे. दुर्घटना के दौरान फैक्ट्री में करीब 17 कर्मचारी मौजूद थे।

इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रुप से घायलों को 5 लाख रुपये देने का एलान किया है। इसके साथ ही, मामूली रूप से घायलों को 2 लाख देने की घोषणा की गई. इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं पीएम मोदी ने भी इस हादसे को लेकर शोक जताया है। पीएमओ के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है। पीएम ने कहा, ‘एलुरु में केमिकल फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।’

 

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
69 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top