उत्तराखंड

उत्तराखंड के 56 हजार बच्चे पीएम मोदी संग परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में होंगे शामिल

देहरादूनः देशभर में परिक्षाएं शुरू हो गई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को ‘परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के 56 हजार से अधिक बच्चे प्रतिभाग करेंगे। जबकि रुड़की के विश्वजीत और कालसी देहरादून की संजीति सीधे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। और पीएम मोदी के सवालों के जवाब देंगे।

मीडिया रिपोर्टस के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों के साथ अपनी ‘परीक्षा पे चर्चा’ बातचीत में यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है कि छात्र आगामी बोर्ड और एंट्रेंस परीक्षाओं को आराम से दें। ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ का पांचवां संस्करण तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड  कुल 56067 छात्रों,अध्यापकों एवं अभिभावकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किए जाने के लिए अपना पंजीकरण कराया है। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड से प्रतिभाग किए जाने के लिए विश्वजीत कक्षा 11, आर्मी पब्लिक स्कूल नं. 1, रुड़की जिला हरिद्वार एवं संजीति चौहान, ईएमआरएस कालसी, देहरादून का सीधे प्रतिभाग किए जाने के लिए चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  क्रांति:एसजीआरआर बिंदाल बना उत्तराखंड का पहला जियो एआई रेडी स्कूल

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में पूरे देश में स्कूली शिक्षा के तहत कक्षा-6 से 12 तक के अध्ययनरत समस्त छात्र, अध्यापक एवं उनके अभिभावकों द्वारा विभिन्न विषय वस्तुओं पर भारत सरकार की वेबसाइट डेवलप कर अपने विचार व्यक्त करने के लिए जारी की गई है। PPC 2022 की तारीख और समय की घोषणा करते हुए, शिक्षा मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ”इंतजार अब खत्म हो गया है! #PPC2022 का 5वां संस्करण 1 अप्रैल, 2022 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। माननीय प्रधान मंत्रीनरेंद्र मोदी छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीके पर अपनी मन की बात साझा करेंगे। बने रहें!”

यह भी पढ़ें 👉  मेयर अनीता अग्रवाल के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र को मिली नई सड़क, विकास को मिला पंख
94 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top