उत्तराखंड

आगाज:46वें कुंजापुरी मेले का हुआ आज आगाज,कैबनेट मंत्री सुबोध ने किया शुभारम्भ,,

नरेन्द्रनगर से उपेंद्र पुंडीर की रिपोर्ट,,,

टिहरी। नरेन्द्रनगर मे आज 46 वाँ सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन एंव विकास मेले का उद्वाटन मंत्री सुबोध उनियाल व सेवा निर्वित जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह पांगती द्वारा किया गया। शुभारम्भ दस बजे सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी मंदिर में मंत्री सुबोध उनियाल व मेला समिति द्वारा पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद रामलीला मैदान में सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला 2022 का सेवा निर्वित जिलाधिकारी पांगती द्वारा मां कुंजापुरी का झंडा फहराया गया। इसी दौरान विद्यालयों द्वारा रंगारंग झांकियों का प्रदर्शन किया गया मुख्य अतिथि द्वारा विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया जँहा मेले की विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा व समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाये गए थे।इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

 

यह मेला आज
हमारी पहचान बन चुका है। भारत के तमाम लोगों को इस मेले के शुरू होने का
इन्तजार रहता है, आज देश के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति का इस मेले के
माध्यम से मंचन किया गया है। मेले का उद्देश्य यहां की संस्कृति, वेशभूषा
के साथ ही पर्यटन एवं विकास का बढ़ावा देना है। स्पोट्स नगरी के रूप में
विकसित करते हेतु चिन्तन, मंथन करेंगे। कहा कि विकास के लिए वे तत्परता
से कार्य कर रहे हैं, नरेन्द्रनगर में पार्किंग का विस्तार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

आपको बता दें मां कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले की स्थापना 1972 में आईएस रहे सुरेंद्र सिंह पांगती द्वारा की गई थी। कार्यक्रम में उपस्थित मेला समिति अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी मंडी समिति अध्यक्ष वीर सिंह रावत जिला अधिकारी टिहरी सौरव गहरवार एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी मंडी समिति उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा खेल समिति अध्यक्ष साकेत बिजलवाण नगरपालिका के समस्त सभासद उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: 205 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ
92 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top