देहरादून जिले में आश्चर्यजनक रूप से 978, हरिद्वार से 422 , नैनीताल जिले से 257,पौड़ी से 203, उधमसिंह नगर से 194,अल्मोड़ा 170, रुद्रप्रयाग से 113, उत्तरकाशी से 103, पिथौरागढ़ से 96, बागेश्वर से 87,चंपावत से 74, चमोली से 67 और टिहरी से 49 लोगों में कोरोना के स्रकमण की पुष्टि हुई है।
अधिक जानकारी के लिए हेल्थ बुलेटिन देखें


