राजनीति

राजनिति : भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया

ऋषिकेश। स्थापित सत्य है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। ये नजारा नरेंद्रनगर विधानसभा सीट में बखूबी दिख रहा है। भाजपा उम्मीदवार सुबोध उनियाल इसी तर्ज पर ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान छेड़ खुद को सफल बना लिया है।

काबिल प्रबंधन, सघन जनसंवाद और अथक परिश्रम का नतीजा है कि क्षेत्र में लोग सुबोध उनियाल के रूप में दोबारा विधानसभा की नुमाइंदगी देख रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया।

जिनमें ग्राम सभा  तन्दील, खर्की, दिवली, कसील, कुखुई,q चल्ड गाँव- कसमौली, सल्डोगी,फर्त, स्यूड-गाड, भैसर्क, पिल्डी, बनाली- सरस्वाड, सोनी – सरोली, हिण्डोलाखाल,देवलधार,- चमोल गाँव बडेडा, डागर। आदि जगहों पर क्षेत्र की जनता से संवाद कर जनसंपर्क किया।

उन्होंने कहा कि अब नरेंद्रनगर के तमाम क्षेत्रों को विकसित कर इंटरनेशनल डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करें, जिससे न सिर्फ क्षेत्र की महत्ता बढ़े, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा हों।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top