पिथौरागढ़: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in Uttarakhand) के झटके महसूस किए गये हैं। पिथौरागढ़ जनपद में बीते देर रात 1:45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.0 मापी गई है।
भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। भूकंप बीते देर रात 1बजकर 45 मिनट पर आया है. जिले में फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.0 मापी गई है। बता दें, चीन और नेपाल बॉर्डर पर स्थित पिथौरागढ़ जिला भूकंप की दृष्टि से जोन फाइव में आता है। वहीं भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड राज्य बेहद संवेदनशील है।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473