उत्तराखंड

ब्रेकिंग : चंपावत हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कहीं राजनेताओं ने जताया दुख। जान गंवाने वाले परिजनों को 2-2 लाख की राशि देने की घोषणा

चंपावत में जिले में 21 फरवरी को हुए दर्दनाक हादसे से पूरा प्रदेश आहत है। उत्तराखंड में हुई इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कई राजनेताओं ने शोक जताया है।

इस हादसे अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। दो शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। जबकि दो घायलों का उपचार चल रहा है। उराखंड में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना का सफल संचालन, THDC ने बढ़ाया देश का मान

उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। – नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

उत्तराखंड के चंपावत में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की ख़बर सुनकर बहुत व्यथा हुई। दुःख की इस घड़ी में, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। – रामनाथ कोविंद,  राष्ट्रपति

उत्तराखंड के चंपावत जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।– अमित शाह, गृहमंत्री

हादसे पर सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा – आज प्रातः सुखीढांग – डांडा- मीनार मार्ग के पास बारात से लौट रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दर्दनाक समाचार मिलने से मन व्यथित है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं। – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड

जिला चंपावत के सूखीढांग-डांडामीनार में सड़क दुर्घटना में देर रात एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोगों की आकस्मिक मृत्यु का हृदय विदारक समाचार सुनकर मुझे बड़ा आघात लगा। मैं, मृतकों के परिजनों तक अपनी शोक संवेदनाएं संप्रेषित करता हूं।– हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री

[banner id="12204"]
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

[banner id="12204"]
To Top