उत्तराखंड

बड़ी खबर : अमरूद के बगीचे में लगाए पिंजरे में कैद हुआ गुलदार। ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

धनौरी। वन विभाग की टीम को रविवार को बड़ी सफलता मिली। धनौरी क्षेत्र में जस्ववाला और धनौरा की सीमा के बीच अमरूद के बगीचे में लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया। यहां से मादा गुलदार को राजाजी पार्क या रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चमक:खगोल विज्ञान के लिए प्रेरित हुए, राष्ट्रीय मंच पर चमके SGRR के नन्हें वैज्ञानिक

धनौरी क्षेत्र से पिछले वर्ष मई माह में भी एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में फंस गया था। रुड़की रेंजर मयंक गर्ग ने  बताया कि मध्यरात्रि में  मुर्गे की आवाज सुनकर गुलदार उसे पकड़ने के लिए पिंजरे की ओर लपका था जैसे ही वह पिंजरे में मुर्गे को पकड़ने घुसा वैसे ही वह उसमे कैद हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  वचन:टूटी साड़ी का टुकड़ा, टूटा नहीं भरोसा—धराली की राखी पर मुख्यमंत्री ने दिया सुरक्षा का वचन

पिंजरे में कैद गुलदार को फिलहाल रेस्क्यू सेंटर या राजाजी पार्क मे छोड़ने को लेकर उच्चाधिकारियो से बात चीत चल रही है।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top