उत्तराखंड

गुड न्यूज : बेरोजगारों के लिए खुशखबरी : उत्तराखंड़ पुलिस ने 3 मार्च तक फिर बड़ा दी आवेदन की तिथि

पुलिस विभाग में भविष्य बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से कांस्टेबल और उपनिरीक्षक के पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वह अब तीन मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि कांस्टेबल के 1521 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी थी। जबकि उपनिरीक्षक थे मांग के लिए 21 फरवरी तक आवेदन करने थे। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के चलते मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस आदि प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए थे। आयोग ने इन दिक्कतों

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

• उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कांस्टेबल के 1521 और उप निरीक्षक के 221 पदों पर मांगे हैं आवेदन

● विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के चलते कई अभ्यर्थी नहीं बनवा पाए थे दस्तावेज, अंतिम तिथि बढ़ाने की कर रहे

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना का सफल संचालन, THDC ने बढ़ाया देश का मान

को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।

यह है पात्रता: कांस्टेबल के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास है। उपनिरीक्षक व अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक है।

इन पदों पर मिलेगा मौका :- 1521 पद

  • पुलिस कांस्टेबल – 65 पद
  •  उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस)
  •  उप निरीक्षक (अभिसूचना) – 43 पद
  • गुल्मनायक पीएसी व आइआरबी – 89 पद
  • अग्निशमन द्वितीय अधिकारी – 24 पद
यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ियों की श्रद्धा का महासैलाब, नीलकंठ में आस्था का अभूतपूर्व संगम

अभ्यर्थी यहां करें आवेदन www.sssc.uk.gov.in

टोल फ्री 9520991172

वाट्सएप 9020991174

स्नातक स्तर के पदों के लिए सौ अंकों की सामान्य ज्ञान परीक्षा होगी। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए योग्यता विज्ञान से स्नातक निर्धारित है। इन पदों पर लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा भी होगी।


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top